कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
कठुआ, 26 जुलाई (हि.स.)। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन कठुआ के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर कठुआ के मुख्य शहीदी चौक और शहीद कैप्टन सुनील चौधरी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने हिस्सा लेकर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन कठुआ के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय और कारगिल के शहीद अमर रहे जय घोष लगाऐ। हर कोई सैनिकों की बहादुरी और शहादत को सलाम कर रहा था। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन कठुआ के चेयरमैन कैप्टन ज्ञान सिंह पठानियां ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत के सैनिकों के लिए दुर्गम ऊंचाई पहाड़ियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ कर अपनी जमीन वापस लेने की चुनौती थी। भारतीय सेना को किसी भी हाल में नियंत्रण रेखा को पार नहीं करना था। उन्हों inने कहा कि करीब ढाई महीने तक कड़ा संघर्ष करने के बाद आखिरकार भारतीय सेना ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि इस दिन ढाई महीने तक चली लड़ाई में भारतीय सेना के 500000 जवान इस लड़ाई में शामिल हुए थे जबकि 500 से अधिक जवानों ने भारत मां के लिए अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि उन वीर जवानों की मां और उनके कुल को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन नमन करता है। इसी बीच एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन कठुआ के सदस्यों ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि ढ़ाई महीने तक देश के वीर जवानों ने दुश्मनों के साथ लोहा लिया था और दुश्मनों को नाकों चने चबा दिए थे उन्होंने कहा कि 500 से अधिक जवानों ने देश के लिए शहादत दी थी। इस दिन को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं अंत में एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने शहीदों को याद कर उन्हें सलामी दी और इस कार्यक्रम को संपन्न किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।