पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकला

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकला


जम्मू, 24 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता और म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह के पूर्व पार्षद साहिल गुप्ता ने वीरवार को बिशनाह वासियों के साथ मिलकर केसी-मोड़ स्थित मुख्य चौंक पर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निकाला गया।

साहिल गुप्ता ने बताया कि यह हमला कायराना था जिसे कायर आतंकवादियों ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा जो टूरिस्ट पहलगाम की खूबसूरती देखने आए थे, उन पर इस प्रकार का हमला अत्यंत निंदनीय है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हमारी सेना इस हमले का माकूल जवाब देगी और आने वाले समय में पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

कैंडल मार्च के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर साहिल गुप्ता के साथ ए.एस.आई. नरेश डिगरा, रतन लाल, विजय कुमार, संदीप कार्लूपिया, युद्धवीर, बिट्टू, अजय कुमार, शिंदा, परवीन, रोहित कुमार, तुषार डिग्रा, अक्षय शर्मा, बंटी कुमार, रोशन लाल सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story