रानी लक्ष्मी बाई को 195वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
जम्मू, 20 नवंबर (हि.स.)। अभाविप जम्मू महानगर ने एसपीएमआर कॉमर्स कॉलेज और जीजीएम साइंस कॉलेज की अपनी इकाइयों के माध्यम से महान रानी लक्ष्मी बाई को उनकी 195वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। संयुक्त सचिव माणिक गोस्वामी और हरीश शर्मा ने रानी लक्ष्मी बाई की स्थायी विरासत के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की और उनकी जयंती मनाने के महत्व पर जोर दिया।
गोस्वामी ने कहा, रानी लक्ष्मी बाई की अदम्य भावना और साहस हमें प्रेरित करती रहती है। उनकी 195वीं जयंती पर, यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके योगदान को याद करें और उन मूल्यों को बनाए रखें जिनके लिए वह खड़ी रहीं। वहीं हरीश शर्मा ने कहा, अभाविप जम्मू महानगर को महान योद्धा रानी लक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि देने पर गर्व है। उनका जीवन साहस और लचीलेपन का प्रतीक है, जो हमें एक बेहतर समाज के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
कॉमर्स कॉलेज इकाई सचिव रूपल शलातिया ने इस अवसर पर कहा, रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाना सम्मान की बात है। स्वतंत्रता के लिए उनका समर्पण सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जीजीएम साइंस कॉलेज इकाई के समारोह में अध्यक्ष वरुण मन्हास, सचिव रमन खजूरिया और कार्यकारी अध्यक्ष राजन सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।