तालाब तिल्लो में आयोजित कार्यक्रम में मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू , 23 जून (हि.स.)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भाजपा तालाब तिल्लो मंडल ने केशव चोपड़ा की अध्यक्षता में तालाब तिल्लो में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पूर्व मंत्री सत शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कपाही, भाजपा जेकेयूटी सचिव अयोध्या गुप्ता, जेएमसी के पूर्व चेयरमैन जीत अंगराल और अन्य नेताओं ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया, उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा और जम्मू-कश्मीर डॉ. मुखर्जी के योगदान को कभी नहीं भूलेगा क्योंकि वह वह व्यक्ति थे जिन्होंने इस भारतीय राज्य में प्रवेश करने के लिए परमिट प्रणाली से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था।
वहीं प्रमोद कपाही ने कहा कि डॉ मुखर्जी एक देशभक्त थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया, वे सच्चे अर्थों में एक कर्मठ कार्यकर्ता थे और उनकी मेहनत के कारण ही आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है। इस मौके पर केशव चोपड़ा और अयोध्या गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।