कैंडल मार्च निकाल कर डोडा के शहीदों की दी श्रंद्धाजलि
जम्मू, 16 जुलाई (हि.स.)। डोडा में हुए आतंकी हमले में 4 जवानों की शहादत के बाद लोगो मे पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। अब सभी लोग एक सुर में मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला कर शहादत का बदला लिया जाए। शहीदों को श्रंद्धाजलि देने के लिए गंग्याल वार्ड 56 की राजीव गांधी पार्क से सैकड़ो लोगो ने कैंडल मार्च निकाला और शाहिद जवान अमर रहे के नारे लगाते हुए आगे बढ़े। लोगों ने कहा कि जम्मू संभाग 1990 के बाद शांत था लेकिन पिछले कुछ वर्षो से अब जम्मू संभाग में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि इन सभी आतंकी वारदातों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत नही है कि वो हमारे साथ आमने सामने का युद्ध कर सके इसलिए वो हमारे देश मे आतंकी हमले करवा कर हमारे देश मे दहशत फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में जितने भी आतंकी शिविर चल रहे हैं उन पर एयर स्ट्राइक य सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें खत्म कर पाकिस्तान को उसी की भाषा मे जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में पाकिस्तान भारत की तरफ आँख उठा कर देखने की हिम्मत न करे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।