खुदीराम बोस की 116वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

WhatsApp Channel Join Now
खुदीराम बोस की 116वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी


जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। नेशनल सेक्युलर फोरम, एनएसएफ ने शहीद खुदीराम बोस की 116वीं पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी। खुदीराम बोस जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों के बीच माटी के लाल के चित्रों पर माल्यार्पण किया। अंकुश अबरोल प्रांतीय संयुक्त सचिव जेकेएनसी इस मौके पर मुख्य अतिथि थे और डॉ. विकास शर्मा, सचिव सेंट्रल जोन और समन्वयक जम्मू जिला (शहरी) जेएंडके नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समारोह की अध्यक्षता की।

डॉ. विकास शर्मा ने खुदीराम बोस के जीवन और उनके सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डाला। शर्मा ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि समाज में व्याप्त नशाखोरी जैसी बुराइयों को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करने और देश की आजादी के लिए आवाज उठाने वाले इस युवा क्रांतिकारी को फांसी पर लटका दिया गया था। खुदीराम बोस 11 अगस्त 1908 को शहीद हुए थे और भगवद गीता हाथ में लिए हुए थे।

अंकुश अबरोल ने एनएसएफ सदस्यों द्वारा आगे आकर इन समारोहों को आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि खुदीराम बोस को सच्ची श्रद्धांजलि जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्ण स्थिति की बहाली के लिए संघर्ष शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को चुप नहीं बैठने और जम्मू-कश्मीर राज्य को पुनः प्राप्त करने के लिए अपना प्रयास जारी रखने की शपथ लेनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story