चरक जयंती पर आचार्य चरक को श्रद्धांजलि अर्पित की

WhatsApp Channel Join Now
चरक जयंती पर आचार्य चरक को श्रद्धांजलि अर्पित की


कठुआ, 09 अगस्त (हि.स.)। जिला आयुष कार्यालय कठुआ में शुक्रवार को चरक जयंती मनाई गई। डॉ. राकेश कुमार डीएओ कठुआ ने समारोह की अध्यक्षता की और आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में आचार्य चरक के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. दीपक शर्मा ने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य चरक के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ दीपक ने बताया कि चरक आयुर्वेद विशारद के रूप में विख्यात है। उन्होंने आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। दीपक ने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में आचार्य चरक के योगदान के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वैसे तो आचार्य चरक ने चरक संहिता में अष्टांग आयुर्वेद का वर्णन किया है, परंतु चिकित्सा के क्षेत्र में यह ग्रंथ सर्वश्रेष्ठ है यदि आम मनुष्य चरक संहिता में वर्णित दिनचर्या, ऋतुचार्य एवं सदाचार के नियमों का पालन करें तो वह स्वस्थ रह सकता है। इस अवसर पर डॉ. राजेश बसोत्रा, डॉ. बोध पाल, डॉ. यशपाल, डॉ. नित्तन शर्मा, डॉ. अमन गुप्ता और डॉ. रेखा शर्मा ने भी आचार्य चरक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story