मार्गन और सिंथन टॉप्स क्षेत्रों में ट्रेकिंग और कैंपिंग पर प्रतिबंध लगा

WhatsApp Channel Join Now

अनंतनाग, 02 जनवरी (हि.स.)।

अनंतनाग जिले के सुरक्षा और जन सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए मार्गन टॉप, चौहर नाग और सिंथन टॉप क्षेत्रों में ट्रेकिंग कैंपिंग हाइकिंग और इसी तरह की अन्य बाहरी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एक आदेश के अनुसार कोकरनाग के उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा से मिली जानकारी से संकेत मिलता है कि कोकरनाग उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले कुछ उच्च ऊंचाई वाले और वन क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी कमजोरियां हैं। उन्होंने हाल ही में हुई उन घटनाओं का भी जिक्र किया जिनमें कुछ व्यक्तियों ने देर रात पुलिस चौकियों को पार करने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा कि इन संवेदनशील क्षेत्रों में बिना किसी प्रतिबंध के आवागमन और बाहरी गतिविधियों से सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यह आदेश दो महीने तक वैध रहेगा जब तक कि इसे वापस नहीं लिया जाता या बढ़ाया नहीं जाता।

स्टेशन हाउस ऑफिसर को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और सभी चेक-पॉइंटों पर आवागमन को विनियमित करने का निर्देश दिया गया है जबकि आम जनता को इसका सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी उल्लंघन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story