आयुर्वेदिक औषधियों का वृक्षारोपण आज के समय की पुकार- डा. साक्षी
कठुआ, 13 जुलाई (हि.स.)। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र बाख्ता में कार्यरत आयुर्वेद व योग चिकित्सक डा. साक्षी शर्मा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सुनील शर्मा फार्मासिस्ट ने भी सहयोग किया।
डा. साक्षी शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद व योग ने अपनी महत्वता को सिद्ध किया है व आयुर्वेदिक औषधियों की वृक्षारोपण आज समय की पुकार है। डा. साक्षी शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद निदेशक डा. मोहन सिंह के कुशल नेतृत्व व जिला आयुष अधिकारी डा. राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयुर्वेद व योग हर घर तक पहुँच रहा है व स्वस्थ्ता के नये शिखर को छू रहा है। वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करने के लिए डा. साक्षी शर्मा ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया। साक्षी ने कहा कि आम जन कल्याण तक आयुर्वेद व योग को पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों की चिकित्सा महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें औषधीय पौधे वितरित किए गऐ।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।