सरकारी मॉडल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल के तहत भारतीय सेना ने मंगलवार को मेंढर के सरकारी मॉडल गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सेना की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है साथ ही युवाओं को प्रकृति संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करता है।
इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्मियों, छात्रों और स्कूल के शिक्षकों द्वारा कुल 25 पौधे लगाए गए। इस अभियान में स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए चुने गए देशी वृक्ष प्रजातियों के पौधे शामिल थे। इस कार्यक्रम में कुल 26 छात्रों और 12 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान का उद्देश्य न केवल स्थानीय पर्यावरण को बेहतर बनाना था बल्कि युवाओं में अपने आस-पास के वातावरण की सुरक्षा और पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी था।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।