विधानसभा चुनाव से पहले सूक्ष्म-पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया
जम्मू, 1 सितंबर (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह की देखरेख में जिला चुनाव कार्यालय डोडा ने आगामी जम्मू और कश्मीर आम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात सूक्ष्म-पर्यवेक्षकों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस सत्र का उद्देश्य सूक्ष्म-पर्यवेक्षकों को निष्पक्ष और सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना था।
प्रशिक्षण जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में डोडा के सामुदायिक हॉल और टाउन हॉल दोनों में आयोजित किया गया। सत्र के दौरान सूक्ष्म-पर्यवेक्षकों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत निर्देश दिए गए जिसमें उनके कर्तव्यों के निष्पादन में सतर्कता और तटस्थता पर जोर दिया गया। उन्हें मतदान के दिन उत्पन्न होने वाली किसी भी अनियमितता या मुद्दे की रिपोर्ट करने के लिए चुनाव प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अख्तर हुसैन अखून ने चुनाव निगरानी के तकनीकी पहलुओं पर गहन प्रस्तुति दी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग, मतदाता पहचान प्रक्रिया और चुनाव प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाला कानूनी ढांचा शामिल था। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के दस्तावेजीकरण में सटीकता बनाए रखने और प्रत्येक मतदान केंद्र पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया। सूक्ष्म-पर्यवेक्षकों को मतदान पैटर्न और संभावित चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने निर्धारित मतदान क्षेत्रों की भूगोल और जनसांख्यिकी से खुद को परिचित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।