आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया
जम्मू, 7 मई (हि.स.)। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चास गांव में अग्निशमन अभ्यास आयोजित करके सामुदायिक सुरक्षा और आपदा तैयारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस आयोजन का उद्देश्य निवासियों को आवश्यक अग्निशमन कौशल और ज्ञान के साथ सशक्त बनाना उन्हें आग की आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए सक्षम बनाना है।
अनुभवी सेना कर्मियों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को आग से बचाव की रणनीतियों, अग्निशमन तकनीकों और अग्निशमन उपकरणों के उचित उपयोग में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में चास गांव और आसपास के क्षेत्रों से 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस तरह की पहल न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाती है बल्कि समुदायों के बीच सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की भावना को भी बढ़ावा देती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।