कर्णा के तद गांव में ट्रैक्टर दुर्घटना में 2 नाबालिग बच्चों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।

कर्णा तहसील के तद गांव में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान अज़ान (7 वर्ष) और अलिया (6 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल बच्चा शज़ान मुनिर है, जिसे सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल तंगदार में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे कोचिंग सेंटर से लौट रहे थे कि उसी समय तेज़ रफ्तार से चल रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक को घटना के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। तहसीलदार कर्णा मोहम्मद अमीन भट ने बताया कि शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण तेज़ रफ्तार माना जा रहा है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और प्रशासन ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story