जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आज दोनों तरफ से खुला रहेगा यातायात
जम्मू,26 नवंबर (हि.स.)। जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर आज वाहनों की आवाजाही सामान्य रहेगी। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम रामबन के अनुसार आज जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू दोनों तरफ से यातायात सामान्य रहेगा। दोनों तरफ से छोटे व बड़े वाहनों को आने जाने की इजाजत रहेगी। लेकिन वाहन चालकों को यह सलाह दी जाती है कि वो न तो किसी वाहन को ओवरटेक करें और न ही रैश ड्राइविंग करें और जाम से बचने के लिए वाहन चालक कतार में ही चले ताकि उनकी यात्रा सुखद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।