श्रीनगर में ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एक वाहन को किया जब्त
श्रीनगर, 09 अक्टूबर हि.स.। श्रीनगर में ट्रैफिक अधिकारियों ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एक वाहन को जब्त किया है।
बुधवार को ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में इस व्यक्ति को तेज रफतार के साथ अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए देखा जा सकता है।
कार में तेज संगीत बजता हुआ दिखाई देता है क्योंकि चालक श्रीनगर में पंपोरा रोड पर रात के समय अवैध रूप से कारों को ओवरटेक कर रहा था और इसी बीच दो वाहनों को टक्कर मार देता है।
ट्रैफिक सिटी श्रीनगर ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले वाहन को जब्त कर लिया, अधिकारियों द्वारा उसकी कार जब्त करने के बाद वीडियो में ड्राइवर को लापरवाह व्यवहार और पैदल चलने वालों और अन्य यात्रियों को खतरे में डालने के लिए लोगों से माफ़ी मांगते हुए देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।