किश्तवाड़ में ट्रैफिक पुलिस का नियम उल्लंघनकर्ताओं पर शिकंजा
जम्मू,, 29 दिसंबर (हि.स.)। किश्तवाड़ में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
डीएसपी ट्रैफिक फारूक खतीब की अगुवाई में जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष नाका जांच अभियान चलाया गया जिसमें स्वयं डीएसपी ने भी भाग लिया। इस दौरान कई वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया जिन पर मौके पर ही चालान और जुर्माना किया गया। मीडिया से बातचीत में डीएसपी फारूक खतीब ने बताया कि अब तक 30 से अधिक उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और यह अभियान लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क हादसों को रोकने और कीमती जानों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। विशेष रूप से NH-244 (किश्तवाड़–सिन्थान मार्ग) पर खराब मौसम और सर्दियों में कठिन परिस्थितियों के बीच जारी सलाहों का पालन करना आवश्यक है।
उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें और केवल लाइसेंसधारी चालकों को ही सड़क पर आने दें जिससे लापरवाही और तेज रफ्तार जैसे जोखिमों को कम किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

