श्रीनगर में ट्रैफिक प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेंगे

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)। एसएसपी ट्रैफिक श्रीनगर ने कहा है कि शहर भर में ट्रैफिक प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध दस्तावेज, फिटनेस सर्टिफिकेट या ड्राइविंग लाइसेंस के चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गलत पार्किंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और ओवरलोडिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसएसपी ट्रैफिक के अनुसार इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य शहर की सड़कों पर जाम की समस्या को कम करना और बेहतर ट्रैफिक अनुशासन सुनिश्चित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story