पहलगाम हमले के बाद भी सोनमर्ग में टूरिज्म लौटा, टूरिज्म से जुड़े लोगों के चेहरों पर खुशी
सोनमार्ग, 14 दिसंबर, हि.स। इस साल पहलगाम के बेसरन इलाके में हुए हमले में दो दर्जन से ज़्यादा टूरिस्ट मारे गए थे जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्स ने पूरे कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त ऑपरेशन चलाया था। हालांकि इस घटना के बाद टूरिज्म से जुड़े लोग भी काफी परेशान थे क्योंकि यहां के सभी टूरिस्ट प्लेस और होटल खाली थे।
हालांकि हालात एक बार फिर सुधरे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले टूरिस्ट एक बार फिर कश्मीर के कई टूरिस्ट प्लेस पर घूमने आए हैं। इस दौरान सोनमर्ग में भी टूरिज्म लौट आया है और अब हर जगह टूरिस्ट दिख रहे हैं और टूरिज्म से जुड़े लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई है।
एक टूरिस्ट ने कहा कि कश्मीर सच में जन्नत से कम नहीं है। उन्होंने कहा है कि सच में पहलगाम हमले के बाद काफी डर और दहशत थी। लेकिन कोई बात नहीं हम कश्मीर आते रहेंगे। यहां के लोग मेहमाननवाज़ हैं और यहां की खूबसूरती देखने लायक है। उन्होंने सभी से कश्मीर आने को कहा है और भरोसा दिलाया है कि माहौल बिल्कुल ठीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

