अंतर-स्कूल क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के चौथे दिन दिखा कड़ा मुकाबला
जम्मू, 14 मई (हि.स.)। युवा सेवा और खेल विभाग, जोन अखनूर द्वारा आयोजित अंतर-स्कूल जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के चौथे दिन, अंडर-14 और अंडर-17 लड़कियों के लिए कब्बडी, वॉलीबॉल और शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्साही भागीदारी देखी गई। यह मुकाबले इंडोर स्टेडियम, अखनूर में खेले जा रहे हैं। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय, जम्मू की अध्यक्षता और क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा अधिकारी, अखनूर, अशोक कुमार की समग्र देखरेख में, प्रतियोगिताएं सह परीक्षण चल रहे हैं।
जोन अखनूर के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग 600 छात्रों ने अपने-अपने खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य अंतर क्षेत्रीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में आगे की भागीदारी के लिए प्रत्येक अनुशासन में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की पहचान करना और उसका चयन करना है। जेडपीईओ अखनूर ने खिलाड़ियों को अपने संबंधित खेलों से जुड़े रहने की सलाह दी, क्योंकि अगले स्तर की प्रतियोगिता जिला मुख्यालय में कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, वाइस प्रिंसिपल जीजीएचएसएस, अखनूर मीनू बाली ने उभरती प्रतिभा की सराहना की और टूर्नामेंट को निर्बाध रूप से आयोजित करने के लिए डीवाईएस एंड एस जोन अखनूर के कर्मचारियों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।