उर्स-ए-दस्तगीर साहिब की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने मंगलवार को तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खानयार में पीर दस्तगीर साहिब (आरए) की दरगाह का दौरा किया। उन्होंने तीर्थस्थल पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और लोगों के प्रतिनिधिमंडल से बात की। दरगाह पर वार्षिक उर्स समारोह चल रहा है और वार्षिक उर्स शुक्रवार को मनाया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रार्थना करने के लिए आते हैं।
डॉ. अंद्राबी ने कहा कि प्रशासन और कई विभागीय प्रतिनिधियों के साथ उनकी हालिया बैठक के दौरान, तीर्थस्थल पर उचित व्यवस्था के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया था। बैठक में तय किए गए अनुसार सड़क का पुनर्निर्माण हो रहा है और अन्य सुविधाएं संतोषजनक ढंग से मौजूद हैं। यहां मंदिर में आने वाले सभी लोगों के लिए अपेक्षित सुविधाएं और सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मंदिर में तैनात ग्राउंड स्टाफ को निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।