विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं - आईजीपी कश्मीर
श्रीनगर, 16 सितंबर (हि.स.)। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विधि कुमार बिरदी ने सोमवार को कहा कि 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मीडिया से बात करते हुए बिरदी ने कहा कि चुनाव के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी का आना-जाना आम बात है और सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार ही व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने 19 सितंबर को प्रधानमंत्री के दौरे का जिक्र किया।
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि विशेष रूप से मतदान केंद्रों के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा स्थापित की गई है और अर्धसैनिक बल तथा राज्य सशस्त्र बलों ने इस स्थान पर एक अटूट सुरक्षा घेरा बनाया है। सैनिकों की तैनाती के बारे में पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों पर आधारित होगा। बिरदी ने कहा कि सुरक्षा बल अत्यधिक सतर्क और सक्रिय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।