रक्षा स्वदेशीकरण और विजनर पर थर्स्डे माइंड मीट का आयोजन
जम्मू, 21 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू द्वारा रक्षा स्वदेशीकरण और विजन विकसित भारत एट दी रेट 2047 विषय पर थर्स्डे माइंड मीट का आयोजन किया गया। थर्सडे माइंड मीट इंटरैक्टिव चर्चाओं, ज्ञान-साझाकरण और अंतःविषय दृष्टिकोण के माध्यम से सीखने और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा देने के लिए जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक साप्ताहिक कार्यक्रम है। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस विभाग की प्रमुख और कार्यक्रम की सह-संयोजक प्रोफेसर रितु बख्शी के गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.वंदना शर्मा ने विशेष उद्बोधन दिया।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) आदर्श शर्मा (सेवानिवृत्त) कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। उन्होंने रक्षा स्वदेशीकरण और विजन विकसित भारत एट दी रेट 2047 पर एक व्याख्यान दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती जरूरतों को संबोधित करने में उनके महत्व को देखते हुए आत्मनिर्भरता और रक्षा स्वदेशीकरण के सिद्धांतों पर जोर दिया। वक्ता ने राष्ट्रीय हित की सुरक्षा में रक्षा स्वदेशीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ता ने आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और एक वैश्विक नेता के रूप में भारत के भविष्य को आकार देने के लिए शिक्षा जगत और युवा व्यक्तियों के बीच रक्षा स्वदेशीकरण और सहयोग को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर दिया।
पैनलिस्टों ने रक्षा स्वदेशीकरण पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जिसमें महिलाओं की भूमिका, नौसेना का आधुनिकीकरण और मेक इन इंडिया की प्रासंगिकता शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।