मानव तस्करी में शामिल दो और लोग गिरफ्तार, तीन नाबालिग लड़कियों को बचाया
बारामुला, 22 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में पुलिस ने मानव तस्करी में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिग लड़कियों को बचाया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सात नाबालिग लड़कियों को बचाया है।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि बारामुला थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले की एफआईआर संख्या 173/2024 की आगे की जांच के दौरान पाया गया कि नरबल निवासी गुलाम मोहम्मद खान और जनबाजपोरा निवासी मंजूर अहमद शाह भी केंद्र शासित प्रदेश के बाहर से नाबालिग लड़कियों की तस्करी और शोषण में शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन बारामुला भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा कि रोहिंग्या, बर्मा की तीन नाबालिग पीड़ित लड़कियों को भी बचाया गया। इससे पहले 12 जुलाई को पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान बारामूला के दो लोगों शकील अहमद भट और मेहराज-उ-दीन तंत्रे को गिरफ्तार किया तथा चार नाबालिग लड़कियों को बचाया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।