सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
कंगन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। गांदरबल जिले के कंगन के मम्मार इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब मम्मार इलाके के पास एक तेल टैंकर एक कार से टकरा गया जिसके परिणामस्वरूप तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को एसडीएच कंगन ले जाया गया जहां से उन्हें उन्नत उपचार के लिए एसकेआईएमएस सौरा रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और एक मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।