तीन ड्रग तस्करों को 7.8 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया
सांबा 06 अक्टूबर (हि.स.)। सांबा जिले में रविवार को तीन ड्रग तस्करों को 7.8 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजमन सिंह और राम कुमार कार में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर घगवाल के पास तपयाल में रोक लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।