तीन दिवसीय शरद महोत्स्व का हुआ आगाज

WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय शरद महोत्स्व का हुआ आगाज


जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। तीन दिवसीय शरद महोत्सव यहां प्राचीन और ऐतिहासिक पंजवक्त्र महादेव मंदिर, जम्मू में धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ। रिसीवर सुरेश शर्मा ने उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया और बताया कि इस उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा ऊर्जा को रचनात्मक उद्देश्यों की ओर मोड़ना और उभरते और प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी रचनात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान करना है। साथ ही यह भारतीय शास्त्रीय संगीत को संरक्षित और बढ़ावा देने का एक प्रयास है जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है।

उन्होंने आगे बताया कि शरद महोत्सव पूरे भारत में शीतकालीन मौसम की शुरुआत में मनाया जाता है और निकट भविष्य में पंजवक्त्र मंदिर में ऐसे कई और त्यौहार मनाए जायेंगे। आज की प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में सिमरन शर्मा, धीरज कुमार, रितिशा मन्हास, पूजन कुमार, नेत्रा टिक्कू, राहुल मंगोत्रा, निर्मल कुमार और अर्पणा कुमार शामिल थे। उभरते और प्रतिभाशाली कलाकारों ने शिव भजन, राम भजन और राम चरित मानस का संदेश प्रस्तुत किया। युवा प्रतियोगिता के बाद वरिष्ठ प्रशंसित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत ऋषिकेश की प्रशंसित कलाकार राधा रानी ने की। उन्होंने तुलसीदास, मीरा आदि के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संगीत और ललित कला संस्थान में प्रोफेसर डॉ. रोशी ने अंततः मीरा, रैदास और अन्य के भजन प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ गुरु परषोतम कुमार, राकेश आनंद, अमरजीत सिंह और विनय कुमार भी थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, कलाकारों और जम्मू के नागरिक समाज के सदस्यों ने भाग लिया और महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story