बाबा भैड़ देव स्थान में तीन दिवसीय मेला सम्पन्न

बाबा भैड़ देव स्थान में तीन दिवसीय मेला सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
बाबा भैड़ देव स्थान में तीन दिवसीय मेला सम्पन्न


जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)। बाबा भैड़ देव स्थान ट्रस्ट की और से देवस्थान कटल बटाल नगरोटा में आयोजित तीन दिवसीय भैड़ मेला मंगलवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह का उदघाटन सेवानिर्वत डी.सी.वी.एस जम्बाल् ने नैशनल मजदूर कांफ्रेंसके प्रधान सुभाष शास्त्री, ट्रस्ट के प्रधान पूर्व सरपंच वलबंत सिंह, महासचिव रमेश शर्मा, ओम प्रकाश, गुरदास शर्मा, करपाल सिंह, सुभाष शर्मा, गिरधारी लाल, जोगेन्द्र सिंह की उपस्थिती में किया।

लगातार तीन दिनों से जारी इस मेले में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कई पंडितों ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन किया। मेले के दौरान लंगर का आयोजन भी किया गया था। उत्तरी भारत के कई हिस्सों से आए बाबा जी के चेलों द्वारा य़ात्र की गई। ट्रस्ट ने देव स्थान के विभिन्न हिस्सों में करवाए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाए जाने पर जोर दिया। मेले के अंतिम दिन देव स्थान पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा तथा बाबा भैड़ देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान तवी नदी के घाट पर पूजा अर्चना भी की गई। मेले को सफल बनाने के लिए आयोजकों की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। मेले के दौरान श्रद्धालु देव स्थान पर जुटे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story