जम्मू में शहीद चार विद्यार्थियों की याद में तीन दिवसीय ब्लैक डे शुरू

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू के लिए अलग विश्वविद्यालय व कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने के मुद्दे पर आंदोलन में शहीद चार विद्यार्थियों की याद में तीन दिवसीय ब्लैक डे शुरू हुए हैं। साइंस कॉलेज के बाहर शहीदी स्थल पर बैठे जेजेएसएफ के छात्रों ने शहीद छात्रों को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि वर्ष 1966 में जम्मू के लिए अलग विश्वविद्यालय व कृषि विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में बृज मोहन शर्मा, सुभाष चंद्र, गुलशन हांडा और गुरचरण सिंह शहीद हो गए थे। उस दिन से लेकर हर वर्ष शहीद विद्यार्थियों की याद में तीन दिन तक कॉलेज बंद रहते है। तीन दिन तक शहीदी स्मारक पर छात्रों का अनशन भी होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story