रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल
May 9, 2025, 21:36 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
बनिहाल, 9 मई (हि.स.)। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना वैगन-नाचिलाना इलाके में हुई जब जज के वाहन को एस्कॉर्ट कर रही एक जिप्सी फिसलन के कारण पलट गई।
अधिकारियों ने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बनिहाल के उप-विभागीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इन सभी की हालत स्थिर बताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

