कठुआ में मतदान कर्मियों का तीसरा और अंतिम रैंडमाइजेशन हुआ

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में मतदान कर्मियों का तीसरा और अंतिम रैंडमाइजेशन हुआ


कठुआ, 29 सितंबर (हि.स.)। बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ (एससी) और हीरानगर विधानसभा क्षेत्रों में 704 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए मतदान कर्मचारियों का अंतिम/तीसरा रैंडमाइजेशन रविवार को डीसी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

कर्मचारियों की तैनाती की प्रक्रिया जिला चुनाव अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास की उपस्थिति में सामान्य पर्यवेक्षक छेरिंग दोरजे नेगी और सामान्य पर्यवेक्षक एएन खानम (वर्चुअली शामिल हुए) की देखरेख में आयोजित की गई। तीसरे रैंडमाइजेशन के दौरान 2816 कर्मचारियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में उनके अंतिम मतदान केंद्र आवंटित किए गए। जिला कठुआ के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर्मचारियों की तैनाती में निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए भारत के चुनाव आयोग के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार समर्पित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की गई। तीसरे रैंडमाइजेशन में एक कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया शामिल थी जो यह सुनिश्चित करती है कि मतदान अधिकारियों को यादृच्छिक रूप से तैनात किया जाए, जिससे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता मजबूत हो और किसी भी पूर्वाग्रह को रोका जा सके। जसरोटा के रिटर्निंग अधिकारी अखिल सडोत्रा, कठुआ (एससी) के विशव प्रताप सिंह, हीरानगर के राकेश कुमार मौजूद रहे। जबकि बनी गियासुल हक, बिलावर विनय खोसला और बसोहली के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार ठाकुर वर्चुअल तौर पर शामिल हुए। अन्य लोगों में उप डीईओ नागेश सिंह, नोडल अधिकारी चुनाव प्रशिक्षण रंजीत ठाकुर, आईटी और प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए नोडल अधिकारी वेवेक शर्मा (डीआईओ एनआईसी) और अन्य संबंधित लोग रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story