सांबा पुलिस ने चोरी के छह मामलों को सुलझाया, आरोपी भी काबू
सांबा, 24 जनवरी (हि.स.)। एसएसपी सांबा बेनाम तोश के निर्देश पर चोरों के खिलाफ सघन अभियान जारी रखते हुए पुलिस ने चोरी करने के मामले मेेंं छह लोगों को काबू किया है। जिनसे पुलिस ने 24 तोले सोने और चांदी के आभूषण जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपये है, के अलावा 35 हजार के मोबाइल फोन और 11,860 रुपये की नकद राशि बरामद की गई है। आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस प्रमुख ने कहा कि चोरी की संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना या बनाए रखना भी अपराध है और इसमें सजा का प्रावधान है। कुल तेरह चोर और चोरी की संपत्ति के दो रिसीवरों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के छह मामलों को सुलझा लिया गया है और चोरों के खिलाफ सघन अभियान शुरू करने के एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस द्वारा लाखों की चोरी की संपत्ति बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. मकबूल निवासी कासिम नगर बहू फोर्ट जम्मू ए/पी शिव नगर विजयपुर, राकेश कुमार शर्मा निवासी लड्डू पावर हाउस उधमपुर ए/पी शिव नगर विजयपुर, राम कुमार निवासी कोडी कंथन तहसील अरनास जिला रियासी, अशोक कुमार उर्फ अक्षय शर्मा निवासी कंथन गोसल तहसील अरनास जिला रियासी, रोमेश कुमार निवासी देदुतपुरा तहसील महेशपुरा जिला बेहराई (यूपी) ए/पी तेली बस्ती बाड़ी ब्राह्मणा और प्रदीप उर्फ राजू निवासी सांबा तहसील और जिला सांबा के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।