नई सरकार में इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में कल नई सरकार का गठन होने जा रहा है और इसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित करीब 9 मंत्रियों को एलजी मनोज सिन्हा शपथ दिलाएंगे। जबकि नेकां के सूत्रों के अनुसार उसमें यह बात सामने आ रही है कि उसमें स्पीकर के रूप में नेकां नेता अली मोहम्मद सागर या फिर उनके स्पुत्र सलमान सागर को शपथ दिलई जा सकती है जबकि मंत्रियों की बात करें तो भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना को हराने वाले नेकां नेता सुरिन्द्र चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है जबकि महिलाओं की नुमाइंदगी को देखते तो नेकां नेत्री सकीना इत्तु को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है। जबकि सूत्रों का यह भी मानना है कि नेकां हसनैन मसूदी, जावेद अहमद राणा व सैफुल्लाह मीर को भी मंत्री पद सौंप सकती है जबकि जम्मू संभाग को नुमाइंदगी देते हुए छंब सीट से कांग्रेस व भाजपा नेताओं को मात देने वाले सतीश शर्मा को भी मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। जबकि आप के एक मात्र विधायक मेहराज मलिक को भी मंत्री पद देने की चर्चा का बाजार गर्म है। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि सैफुल्ला मीर को अगर मंत्री नहीं बनाया जाता है तो उन्हें बड़गाम सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। क्योंकि जानकारी यह भी सामने आ रही है कि उमर अब्दुल्ला गांदरबल से विधायक बने रहेंगे जबकि वो बड़गाम सीट को छोड़ सकते है ऐसे में इस सीट पर फिर उप चुनाव होंगे। जबकि नेकां के पाले एक जानकारी ओर सामने आ रही है कि नेकां डा फारूख अब्दुल्ला व नासिर असलम वानी को राज्यसभा में भेज सकती है जबकि जम्मू से पार्टी के एक वरिश्ठ नेता को भी नेकां राज्यसभा में भेजना चाहती है जबकि दूसरी तरफ भाजपा नई सरकार में अपने 29 विधायकों का दावा करते हुए डिप्टी स्पीकर का भी पद मांग सकती है। खैर जो भी होगा कल सबके सामने होगा और हमें आपकों इंतजार रहेगा कल बनने वाली सरकार के शपथ समारोह का।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story