जम्मू-कश्मीर की एक ही आवाज़, सिर्फ भाजपा सरकार: राम माधव
जम्मू,, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान के प्रभारी राम माधव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लोकप्रियता के कारण हर तरफ एक ही आवाज़ है कि यहां भाजपा की सरकार बने और तीन परिवारों से जम्मू-कश्मीर को मुक्ति मिले ताकि यहां लोकतंत्र का परचम बुलंद रहे। क्योंकि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही लोकतंत्र को जमीन पर उतारा और जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल करते हुए विकास और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त किया है। वे गुरेज़ के बटरवार गाँव में पार्टी उम्मीदवार फ़क़ीर मोहम्मद खान के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
राम माधव ने कहा कि तीन परिवारों - गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती - ने जम्मू-कश्मीर को लूटने, धोखा देने और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाने के अलावा कुछ नहीं किया, और ऐसे शासकों से जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह मुक्ति दिलाना आवश्यक है ताकि यहां शांति और विकास का यह दौर लगातार चलता रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने वोट का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करें ताकि जम्मू-कश्मीर में विकास और खुशहाली का यह सिलसिला न रुके।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने भी सभा को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि कश्मीर की इस खूबसूरत फिजा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी मेहनत से कायम किया है, को बनाए रखने और और मजबूत करने के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देगी और जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार लाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भविष्य बीजेपी के हाथों में सुरक्षित और उज्ज्वल है, इसलिए बीजेपी के पक्ष में बढ़-चढ़कर वोट करें।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉक्टर दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि यह नया जम्मू-कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया है, जहां पत्थरबाज़ी और आतंकवाद की जगह शांति और पर्यटकों की रौनकें हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में असली लोकतंत्र को लागू किया और लोगों तक लोकतंत्र के फायदे पहुंचाए, जबकि इसके विपरीत यहां 70 वर्षों से परिवारवाद ने कुछ घरों को ऊपर उठाया और आम लोगों को हमेशा दबाया। लेकिन अब लोगों ने शांति की बहार में विकास की गति देख ली है और वे अब रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। इस मौके पर पार्टी के सचिव तारिक काइन और गुरेज़ (एसटी) से पार्टी उम्मीदवार फ़क़ीर मोहम्मद खान ने भी जनसभा को संबोधित किया और पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।