नए जम्मू-कश्मीर में आतंक का समर्थन करने वालों के लिए कोई जगह नहीं: डॉ. परनीश
जम्मू, 11 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. परनीश महाजन ने हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दो और सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशासन के सुरक्षित और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। इस नवीनतम कदम के साथ आतंकवादी संबंधों के लिए बर्खास्त किए गए सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या अब सत्तर को पार कर गई है।
यहां जारी एक बयान में डॉ. परनीश ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठ सहायक इश्तियाक अहमद मलिक और जम्मू-कश्मीर पुलिस में सहायक वायरलेस ऑपरेटर बसारत अहमद मीर को हटाना एक स्पष्ट और साहसिक संदेश है कि नए जम्मू-कश्मीर में ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए शून्य सहिष्णुता है जो सरकार में सेवा करते हुए आतंकवादी तत्वों की सहायता या उन्हें बढ़ावा देना चुनता है। ऐसे व्यक्ति न केवल अपनी सेवा की शपथ को तोड़ते हैं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से भी समझौता करते हैं। हमारे संस्थानों के भीतर आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह निर्णायक कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विजन का प्रतिबिंब है जिन्होंने लगातार यह कहा है कि जब तक आतंकवाद और उसके समर्थकों को शासन के हर स्तर से जड़ से उखाड़ नहीं दिया जाता, तब तक शांति, समृद्धि और प्रगति नहीं हो सकती। डॉ. परनीश ने एलजी के बहुआयामी दृष्टिकोण की सराहना की जो समावेशी विकास, रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तीकरण के साथ कड़े सुरक्षा उपायों को जोड़ता है। उन्होंने कहा यह दोहरा दृष्टिकोण न केवल आतंकी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ता है बल्कि हमारी युवा पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण भी करता है। लोगों से सतर्क रहने का आह्वान करते हुए, डॉ. परनीश ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

