बाहू सीट पर प्रत्याशी को लेकर लेकर भाजपा में नहीं बन रही सहमति

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जम्मू जिला की बाहू विधानसभा पर भाजपा असमंझस की स्थिति में आ गई है क्योंकि इस सीट पर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बन गई है। एक तरफ यहां कई नेता इस सीट पर दावेदारी ठोक रहे है वहीं, महिला कार्यकर्ता भी यह सीट किसी महिला प्रत्याषी को देने के लिए पार्टी पर दवाब बना रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस अंर्तकलह ने भाजपा के समीकरण को बिगाड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने करीब करीब पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को फिर से मैदान में उतारने का मन बना लिया था लेकिन चौधरी विक्रम रंधावा की मजबूत दावेदारी को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व असमंजस में पड़ गया। हालांकि सूत्रों के अनुसार पार्टी के कई नेता कविन्द्र गुप्ता को टिकट देने के पक्ष में नहीं है जबकि कई नेता विक्रम रंधावा को भी टिकट नहीं दिलवाना चाहते है। वहीं, जम्मू कष्मीर के अधिकतर भाजपा नेताओं ने इस सीट से पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया को टिकट देने के केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव दिया है। सूत्रों का कहना है कि यहां एक तरफ कविन्द्र गुप्ता और विक्रम रंधावा को लेकर नेताओं में मतभेद है वहीं, बलदेव सिंह बलोरिया को मैंडेट देने के विरोध में एक भी नेता नहीं है। इन नेताओं ने तो पार्टी नेतृत्व को यहां तक कह दिया है कि अगर बलदेव सिंह बलोरिया को बाहू विधानसभा सीट से टिकट दिया जाता है तो भाजपा को इसका डबल लाभ हो सकता है। क्योंकि बलोरिया ने एक लंबे समय तक इन दोनों सीटों पर पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते है जमीनी सतर पर काम किया है। ऐसे में उनके आने से बाहू विधानसभा सीट के साथ साथ आरएस पुरा जम्मू साउथ विधानसभा सीट भी भाजपा की झोली में गिरेगी। ऐसे में इस सीट का निर्णय अब भाजपा नेतृत्व ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष पर छोड़ दिया है। वहीं, इसी बीच महिलाओं ने इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। ऐसे में भाजपा जिला साउथ अध्यक्ष रेखा महाजन के समर्थक पार्टी में इस सीट पर उनका नाम आगे कर रहे है। उनका यह तर्क है कि लोगों के बीच रेखा महाजन का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और वे उनकी सेवा करने की भावना की सराहना करते हैं। अगर उन्हें मैदान में उतारा जाता है तो दो चीजें होंगी, एक तो वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और इससे यह धारणा दूर हो जाएगी कि भाजपा ने लगभग कोई महिला उम्मीदवार नहीं उतारा है और दूसरा उनके खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। अब देखना यह है कि भाजपा बाहू सीट पर किस पर विष्वास जताती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story