द वीक के जम्मू-कश्मीर ब्यूरो प्रमुख तारिक अहमद भट का हृदय गति रुकने से निधन

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 4 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार और द वीक के जम्मू-कश्मीर ब्यूरो प्रमुख तारिक अहमद भट का मंगलवार सुबह श्रीनगर स्थित उनके घर पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि भट ने आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहाँ पहुँचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भट की जनाज़ा नमाज़ सुबह 11ः30 बजे कनी कदल के छोटा बाज़ार इलाके में होगी।पत्रकारिता में अपने दशकों लंबे करियर के लिए जाने जाने वाले भट को जम्मू-कश्मीर पर उनकी गहन रिपोर्टिंग के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता था। क्षेत्र भर के सहकर्मियों और मीडियाकर्मियों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story