पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। डोडा जिले के दराई इलाके में कुछ दिन पहले अचानक आग लगने से साहिब राम नाम के एक व्यक्ति का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था। बताया जा रहा है कि यह हादसा गैस सिलेंडर फटने से हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जब तक स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची तब तक इस हादसे में घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था।
श्री राम खुद भी बुरी तरह से घायल हैं। वह एक मजदूर हैं, घर में कमाने वाले हैं और उनका कोई नहीं है, उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अब बेघर हो गए हैं। राम ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।