करेरी के कलंतरा में ट्राउट फिश फार्म ध्वस्त, परिवार का आरोप—नोटिस नहीं मिला
जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)।
बारामूला जिले की तहसील करेरी के कलंतरा इलाके में राजस्व विभाग द्वारा ट्राउट फिश फार्म गिराए जाने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में प्रभावित परिवार यह आरोप लगाता नजर आ रहा है कि उन्हें किसी प्रकार का पूर्व नोटिस या सूचना नहीं दी गई और अचानक उनकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा ध्वस्त कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही भूमि सरकारी हो लेकिन कार्रवाई की प्रक्रिया और समानता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं। आरोप है कि जहां बड़े और प्रभावशाली लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होती वहीं गरीब परिवारों के खिलाफ सख्ती दिखाई जाती है। प्रभावित परिवार की स्थिति को लेकर संवेदनाएं उभर रही हैं और प्रशासन से पारदर्शिता व मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की मांग की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

