कारगिल के शहिदों का सर्वोच्च बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता : भल्ला

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल के शहिदों का सर्वोच्च बलिदान कभी भुलाया नही जा सकता : भल्ला


जम्मू, 26 जुलाई (हि.स.)। गंग्याल वार्ड 56 में कांग्रेस ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट व पूर्व मंत्री रमन भल्ला भी कार्यक्रम में पहुंचे और कारगिल के शहिदों की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रंद्धांजलि दी।

भल्ला ने कहा कि 1999 में पाकिस्तान ने चोरी छिपे हामारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी जिसे हमारे बहादुर जवानों ने बिफल किया। उन्होंने कहा कि कारगिल के शहीदों का देश के प्रति दिया हुआ सर्वोच्च बलिदान हमारी आने वाली सभी पीढ़ियां याद रखेंगी और उसे कभी भुलाया नही जा सकता।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जब जब हमारे साथ युद्ध किया है हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि जब कारगिल का युद्ध चल रहा था तो दुश्मन ऊंचाई पर था और हमारे सैनिक उनका नीचे से मुकाबला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हमारे जवानों को यद्ध के दौरान खाना पहुंचाया जाता था तो वो कहते थे कि खाना नही हमें गोला बारूद पहुँचाओ। उन्होंने कहा उन की उसी हिम्मत से हमने कारगिल में जीत हासिल की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story