सुचेतगढ़–घराना वेटलैंड डबल लेन सड़क का उद्घाटन, 6 करोड़ की परियोजना से बॉर्डर और इको-टूरिज्म को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

WhatsApp Channel Join Now
सुचेतगढ़–घराना वेटलैंड डबल लेन सड़क का उद्घाटन, 6 करोड़ की परियोजना से बॉर्डर और इको-टूरिज्म को मिलेगा बड़ा बढ़ावा


जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला विकास परिषद सुचेतगढ़ एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरनजीत सिंह टोनी ने विधायक घरू राम भगत के साथ घराना वेटलैंड तक जाने वाली बहुप्रतीक्षित डबल लेन सड़क का उद्घाटन किया। करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क परियोजना सीमा क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुधारने के साथ-साथ बॉर्डर और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तरनजीत सिंह टोनी ने कहा कि सुचेतगढ़ को विकास के लिहाज से एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें पर्यटन, सड़क संपर्क और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने इस परियोजना के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समय पर सहयोग से यह कार्य संभव हो सका। टोनी ने तत्कालीन मुख्य सचिव ए.के. मेहता की भूमिका की भी सराहना की, जिन्होंने उपराज्यपाल के निर्देश पर बढ़ते पर्यटक आवागमन को देखते हुए सड़क के डबल लेन को मंजूरी दी।

टोनी ने कहा कि पहले सिंगल लेन सड़क होने के कारण पर्यटकों को, खासकर पीक सीजन में, भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था, जबकि घराना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध वेटलैंड और बर्ड वॉचिंग स्थल है। नई डबल लेन सड़क से यात्रा सुगम होगी और पर्यटकों का अनुभव बेहतर बनेगा। घराना वेटलैंड के महत्व को रेखांकित करते हुए टोनी ने बताया कि साइबेरिया से पक्षी लगभग 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर हर साल घराना पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीजन में ही 400 से अधिक प्रजातियों के पक्षी दर्ज किए गए हैं, जो इसे अंतरराष्ट्रीय महत्व का बॉर्डर टूरिज्म केंद्र बनाता है।

विधायक घरू राम भगत ने इस परियोजना को सीमा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि बेहतर सड़क संपर्क से पर्यटन आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम में सरपंच ओंकार सिंह, लंबरदार सरबन चौधरी, सोनू चौधरी, मित्तल चौधरी, बलविंदर चौधरी, पप्पू चौधरी और विजय कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। टोनी ने बताया कि सुचेतगढ़–घराना सड़क का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और आने वाले समय में कई नई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिससे सीमा क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

Share this story