राज्यसभा चुनावों में होगी नई सरकार की असली परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू,, 15 अक्टूबर (हि.स.)। एक तरफ कल जम्मू-कश्मीर में नई सरकार गठन होने जा रहा है जो कि नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के लिए चुनौती तो होगी ही क्योंकि इस सरकार गठन के साथ उमर अब्दुल्ला के लिए जम्मू संभाग को प्रतिनिधित्व देना ही एक बड़ी चुनौती है ताकि कहीं से कोई विरोध का सुर न उठने पाये लेकिन दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की अगली परीक्षा राज्यसभा चुनाव में होगी। आपकों बता दें कि जम्मू-कश्मीर की चारों सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं और माना जा रहा है चुनाव आयोग विधानसभा के गठन के साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर सकता है। विधानसभा में वर्तमान समीकरण के अनुसार इन चार राज्यसभा सदस्यों में से नेकां-कांग्रेस गठबंधन के खाते में दो सीटें जा सकती है। जबकि भाजपा के खाते में एक सीट जाना तय है। ऐसे में चौथी सीट के लिए यहां खींचतान होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। संभवतः चौथी सीट भाजपा अपने पक्ष में करना चाहेगी पर जिस प्रकार से निर्दलीय को समर्थन नेकां गठबंधन को है ऐसे में चौथी सीट पर क्रास वोटिंग की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में नई सरकार के लिए यहां सरकार चलाना एक चुनौती होगी वहीं अपने सहयोगियों को थाम कर रखना भी बड़ी चुनौती होगी। अब देखना यह बाकी है कि आखिरकार चौथी सीट किसके पाले में जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story