गुरेज में एलओसी के पास राणा बटालियन ने मनाया विजय दिवस
जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)। 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की राणा बटालियन द्वारा गुरेज क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विजय दिवस उन वीर सैनिकों की शहादत को याद करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए और जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया तथा विश्व मानचित्र पर एक नए देश का उदय हुआ। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दिन के महत्व को उजागर किया। इसके अलावा पिछले वर्ष आयोजित कंप्यूटर टेलीकोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, स्थानीय निवासी, युवा और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

