राजौरी में कूड़ा जलाने की लगातार प्रथा ने स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर दी है

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू ,8 दिसंबर (हि.स.)l राजौरी में बेला बस स्टैंड में कूड़ा लाने की लगातार प्रथा ने स्थानीय लोगों केे लिए सुबह-शाम उठने वाला जहरीला धुआं न सिर्फ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि बच्चों बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए गंभीर खतरा बन गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर सुबह और शाम पूरे इलाके में जहरीला धुआं फैलता है। जिससे आंखों में जलन एलर्जी और सांस की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं।

कोर्ट आदेशों की अवहेलना स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिला कोर्ट राजौरी का 2018 का आदेश स्पष्ट रूप से कहता है कि 10 किलोमीटर की सीमा के अंदर कोई कूड़ा डंपिंग या डंपिंग प्लांट स्थापित नहीं किया जा सकता लेकिन बेला बस स्टैंड क्षेत्र में खुलेआम कूड़ा डाला और जलाया जा रहा है।

जिस जमीन पर कूड़ा डंप किया जा रहा है वह निजी मलकाना भूमि है जिस पर हाई कोर्ट जम्मू का भी आदेश लागू है जिसके बावजूद प्रशासन और नगर परिषद राजौरी लगातार आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

प्रदूषण का बढ़ता खतरा पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रदूषण सिर्फ बस स्टैंड क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे शहर की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है। इसका असर स्थानीय जल स्रोतों और मिट्टी पर भी पड़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story