राष्ट्र आज भी अटल जी की सेवा और राजनीति के आदर्शों से निर्देशित है: सत शर्मा
जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा ने बहुआ विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि दी, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और सांसद (राज्यसभा) सत शर्मा, पार्टी महासचिव संजीता डोगरा और गोपाल महाजन, विधायक चौ. विक्रम रंधावा, पार्टी सचिव रीमा पाधा, जिलाप्रभारी परदुमन सिंह और जिला अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोटिया ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में बाहु विधानसभा क्षेत्र के अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और स्थायी विरासत को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने राष्ट्र के लिए अटल जी के जीवन, मूल्यों और स्मारकीय योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं थे बल्कि भारतीय लोकतंत्र के लिए एक मार्गदर्शक थे जिनकी राजनीति सर्वसम्मति, समावेशिता और राष्ट्रीय हित में निहित थी। अटल जी की जयंती पर मनाए गए सुशासन दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुशासन, पारदर्शिता और जन-केंद्रित प्रशासन वाजपेयी जी के नेतृत्व की आधारशिला थे। उन्होंने कहा कि अटल जी का उनके राजनीतिक विरोधी भी सम्मान करते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

