गुमशुदा महिला को बिहार से ढूंढकर उसके परिजनों को सौंपा

कठुआ 10 जून (हि.स.)। एसएसपी कठुआ की देखरेख में कठुआ पुलिस ने बुद्ध नगर बिहार से एक गुमशुदा महिला को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला। जिसे सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
जनकारी के अनुसार 24 मई 2025 को पुलिस स्टेशन कठुआ में गुमशुदा महिला शोभा कुमारी पत्नी अरुण कुमार निवासी बलिया तलाई जंगलोट कठुआ के बारे में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस स्टेशन कठुआ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं 09 जून को डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ की देखरेख में पुलिस स्टेशन कठुआ की एक टीम ने विभिन्न स्थानों की तलाशी ली और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की और समय पर मानवीय हस्तक्षेप के साथ तकनीकी सहायता की मदद से बुद्ध नगर बिहार से गुमशुदा महिला का सफलतापूर्वक पता लगाया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उक्त लापता महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया