कश्मीर में कुछ समय की राहत के बाद पारा फिर से हिमांक बिंदु से नीचे गिर गया

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। कश्मीर में कुछ समय की राहत के बाद पारा फिर से हिमांक बिंदु के नीचे चला गया जिससे कश्मीर में संक्षिप्त राहत के बाद फिर से ठंड की स्थिति लौट आई है।

इस सप्ताह की शुरुआत में बर्फबारी और बारिश के बाद रात में आसमान में बादल छाए रहने के कारण कश्मीर में ठंड की स्थिति में कुछ राहत मिली बुधवार रात को स्थिति बदल गई कश्मीर भर के मौसम स्टेशनों ने शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मंगलवार रात के 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री कम है।

मध्य कश्मीर का पर्यटक स्थल सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया रिसॉर्ट के साथ-साथ अन्य ऊंचे इलाकों में भी रविवार और सोमवार को बर्फबारी हुई।

उत्तरी कश्मीर का स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा इसके बाद दक्षिणी कश्मीर का पहलगाम माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

काज़ीगुंड में न्यूनतम तापमान -1.8 डिग्री सेल्सियस कोकरनाग में -0.7 डिग्री सेल्सियस और कुपवारा में -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मंगलवार रात के मुकाबले इसमें चार डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग ने कश्मीर में 28 दिसंबर तक सामान्यत शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान लगाया है। नव वर्ष की पूर्व संध्या के आसपास बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story