पुरमंडल मंदिर परिसर में बंदरों का आतंक बढ़ा
जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)। पुरमंडल के मंदिर परिसरों में बंदरों की बढ़ती संख्या से श्रद्धालु और स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। आए दिन बंदरों द्वारा श्रद्धालुओं से प्रसाद और अन्य सामान छीनने की घटनाएँ सामने आ रही हैं जिससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कई बार बंदरों की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति भी बन जाती है। लोगों ने आरोप लगाया कि इस गंभीर समस्या पर संबंधित विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।
श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने वन्यजीव विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसरों में घूम रहे बंदरों को पकड़कर वन क्षेत्रों में छोड़ा जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और वे निर्भय होकर दर्शन कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

