मीडिया टैलेंट हंट अभियान को जबरदस्त प्रतिक्रिया, 100 से अधिक उम्मीदवारों ने किया आवेदन
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा यह दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे मीडिया टैलेंट हंट अभियान को भारी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत पार्टी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग से जुड़ने के लिए 100 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह जानकारी यहां जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं टैलेंट हंट टीम के संयोजक रविंदर शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व प्रतिक्रिया कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और राहुल गांधी के सशक्त एवं निर्भीक नेतृत्व में लोगों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।
शर्मा ने बताया कि आवेदन करने वालों में कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों से लगभग समान संख्या में उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर के लगभग हर जिले से भी प्रतिभाशाली युवाओं ने इस अभियान में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि आवेदनों की स्क्रीनिंग और चयन प्रक्रिया अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी। जम्मू क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया 26 दिसंबर को, जबकि कश्मीर क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में एआईसीसी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वतंत्र मीडिया से जुड़े विशेषज्ञ जूरी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
रविंदर शर्मा ने विश्वास जताया कि इस टैलेंट हंट अभियान के माध्यम से पार्टी के मीडिया, पब्लिसिटी और रिसर्च विंग को और अधिक मजबूत किया जाएगा, जिससे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

