खुदाई से मिली महा भद्रकाली की मूर्ति रहस्यमयी ढंग से गायब

WhatsApp Channel Join Now

राजौरी, 11 जनवरी (हि.स.)।

जिला राजौरी के कल्लर क्षेत्र में कुछ दिन पहले खुदाई के दौरान मां भद्रकाली की एक प्राचीन मूर्ति बरामद हुई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा वहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जा रही थी। आज सुबह जब लोग पूजा-अर्चना और प्रसाद चढ़ाने के लिए मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्ति वहां से गायब है। इस घटना से क्षेत्र में रोष और चिंता का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर माहौल खराब करने और आपसी भाईचारे में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि लोगों ने साफ कहा कि ऐसे तत्व अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे और क्षेत्र में आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बना रहेगा।

लोगों ने संयम बरतने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मां भद्रकाली की मूर्ति को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story