उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक का पूजन किया

WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक का पूजन किया


जम्मू, 9 अगस्त (हि.स.)। श्रावण शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महादेव गिर दशनामी अखाड़ा, श्रीनगर में छड़ी मुबारक श्री अमरनाथजी के महंत श्री दीपेंद्र गिरि की उपस्थिति में श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक का पूजन किया। उपराज्यपाल ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और सभी की शांति, प्रगति और कल्याण के लिए प्रार्थना की। छड़ी-पूजन श्री अमरनाथजी तीर्थ की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक शुभ अनुष्ठान है।

छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा का पालन करते हुए पवित्र छड़ी को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा।

सीईओ, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड डॉ. मंदीप कुमार भंडारी, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार, मंडलायुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी छड़ी-पूजन में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story